तालाब के बीच गणपति विराजेंगे, 130 फीट लंबे सेतु पर दर्शन होंगे भक्तों के

धमतरी। 27 अगस्त से देशभर में गणेशोत्सव का आयोजन शुरू हो जाएगा और धमतरी में इस बार भी यह उत्सव विशेष रूप से मनाया जाएगा। शहर के बनिया तालाब के बीचों-बीच भगवान गणपति की स्थापना की जाएगी। सत्यम गणेशोत्सव समिति ने इस अवसर के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 130 फीट लंबे अस्थायी सेतु का निर्माण किया गया है, जिस पर भक्त चलकर बप्पा के दर्शन कर सकेंगे।

इस वर्ष राजनांदगांव के प्रसिद्ध पाताल भैरवी मंदिर की झांकी भी बनिया तालाब में प्रस्तुत की जाएगी। समिति के सदस्यों योगेश साहू, उमेश यादव, पंकज नाग, भावेश सिन्हा, युगल नाग, विजय यादव, पप्पू साहू, जीवेश साहू, गोपी पटेल, प्रीतम यादव, कुलदीप साहू, आशु यादव, बल्लू नेताम और भूपेन्द्र नाग ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से तालाब में गणपति की मूर्ति विराजित की जाती रही है। इस बार भक्तों के लिए 130 फीट लंबे बांस के अस्थायी सेतु का निर्माण किया गया है, जिससे दर्शन और झांकी का आनंद लिया जा सके।

समिति ने बताया कि हर साल गणेशोत्सव में यहाँ भारी भीड़ जुटती है और इस बार भी नयनाभिराम झांकी और पाताल भैरवी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।

प्रशासन ने इस बार उत्सव को लेकर विशेष गाइडलाइन भी जारी की है। डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि स्तर और समय-सीमा का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पंडाल समितियों को भीड़-भाड़, आगजनी और बिजली सुरक्षा के मानकों का पालन करने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार धमतरी का गणेशोत्सव इस वर्ष भक्तों के लिए सुरक्षित और आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें तालाब के बीच विराजित बप्पा और पाताल भैरवी झांकी मुख्य आकर्षण बनेंगी।

Exit mobile version