छत्तीसगढ़
डूमरतराई से लाखों रुपए का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के माना थाना क्षेत्रांतर्गत डूमरतराई के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 2 किलो 40 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं आरोपी के खिलाफ माना थाना में धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और बेचने वालों पर राजधानी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एक टीम गठित की है। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादा पदार्थों की ब्रिकी और सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।