अवैध रूप से बिक्री के लिए रखा था गांजा, पुलिस ने 3 किलो गांजा किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरेापी के कब्जे से अवैध रूप से ब्रिकी करने के लिए रखे 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 18 हजार रूपये जप्त किया गया था। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को मुखबीर की सूचना मिला कि पुराना बस स्टैण्ड खालसा होटल के पास राजनांदगांव के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखा है अैर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर मौके पर तत्काल स्टाॅफ भेजकर रेड कार्यवाही किया आरोपी कृष्णा कुमार सिंह पिता कुंज बिहारी सिंह उम्र 36 वर्ष साकिन अटल आवास पेण्ड्री से विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग के गुलाबी हरे रंग की झोले में रखे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 3 किलो ग्राम कीमत 18 हजार रूपये बरामद हुआ। आरोपी के पास मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध कागजात रखना नहीं पाये जाने से मौके पर जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 20-बी एनडीपी एस एक्ट के तहत सबूत पाये जाने पर अपराध क्रमांक 864/2023 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया, आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि उदय सिंह चंदेल प्र0आर0 प्र0आर0 संदीप चैहान, मिलन साहू, आर0 रूपेन्द्र वर्मा, राम खिलावन सिन्हा प्रदीप जायसवाल रंजीत चौरसिया एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।