Uncategorized
अवैध रूप से हो रही थी गांजे की तस्करी, कोतवाली पुलिस ने जब्त किया 14 किलो गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा। सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी संतोष सिंह चौहान को रांका गांव से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1 लाख से अधिक की कीमत का गांजा जब्त किया गया है।
मामले को लेकर बेमेतरा एसपी कार्यालय में एसपी रामकृष्ण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेमेतरा सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए
रांका गांव जाकर आरोपी संतोष चौहान को गांजा बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 14 किलो गांजा जब्त किया गया। एसपी ने कहा कि नशीली पदार्थ के विरुद्ध बेमेतरा पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और अवैध कार्यों में संलिप्त लोग बख्शे नहीं जाएंगे।