ChhattisgarhStateNews

रेलवे स्टेशन में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, यूपी के दो तस्कर फर्जी आर्मी आईडी के साथ गिरफ्तार

बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन में गांजा की बड़ी खेप के साथ उत्तरप्रदेश के दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई एसीसीयू और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए भारतीय सेना का फर्जी पहचान पत्र तक दिखाया, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी चालाकी सफल नहीं हो सकी।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को स्टेशन क्षेत्र में संदेहास्पद गतिविधियों की जानकारी मिली थी। टीम ने घेराबंदी की तो दो युवक भागने लगे, जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई। इस दौरान एक आरोपी ने भारतीय सेना का नकली आईडी कार्ड दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की। जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी पहचान पत्र के जरिए वह ट्रेन टिकट भी बनवाता रहा है। इसके चलते एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ बीएनएस की कूटरचना से संबंधित धाराएं भी दर्ज की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रूपेश सिंह, निवासी ग्राम कोटवा हनुमानगंज थाना हडिया, जिला प्रयागराज और 38 वर्षीय विनोद कुमार सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 38 बुड़ियादेवी मंदिर थाना कोतवाली, जिला प्रतापगढ़ (उप्र) के रूप में हुई है। तलाशी में दोनों के पास से 21 किलो 100 ग्राम गांजा और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश हो रही है कि गांजा कहां से लाया गया और किन जगहों पर खपाने की योजना थी। जांच एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क की एंड-टु-एंड इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button