क्राईम
Ganja confiscated: वाहन से 200 किलोग्राम से अधिक का गांजा जब्त, पुलिस टीम को देखकर भागने लगा कार चालक, पीछा कर पकड़ा, कीमत 20 लाख रुपए के करीब

रांची। झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने रविवार को गुमला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर पालकोट इलाके में एक वाहन से 200 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त (Ganja confiscated) किया. जब्त नशीला पदार्थ की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गुमला की ओर आ रहे चार पहिया वाहन को रोकना चाहा, लेकिन चालक ने बल को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जैसे ही कार का पीछा किया, चालक व एक अन्य व्यक्ति कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन से 208 किलो गांजा और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं मामले की जांच जारी है।