Chhattisgarh

रायपुर के काेयला कारोबारी पर गोली चलाने वाला गैंगस्ट साव, अब झारखंड पुलिस की कस्टडी में

रायपुर।  रायपुर की जेल से गैंग ऑपरेट करके झारखंड में गोली चलवाने वाले गैंगस्टर अमन साव अब झारखंड पुलिस की कस्टडी में है। झारखंड पुलिस आरोपी को रायपुर से लेकर रवाना हो गई है। गैंगस्टर साव पर आरोप है, कि उसने रायपुर जेल में बैठकर अपने गुर्गो को आदेश दिया और काेयला कारोबारी पर हमला हो गया। झारखंड पुलिस आरोपी से केस में पूछताछ करने के लिए से वहां लेकर गई है। बहराल आरोपी रायपुर के कारोबारी को धमकाने के आरोप में जेल में बंद था। रायपुर पुलिस आरोपी को आने वाले दिनों में दोबारा कस्टडी में लेगी। 

क्या है मामला

7 मार्च को रांची के बरियातू थाना इलाके में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। हमलावर कारोबारी और उसके ड्राइवर को गोली मारकर फरार हो गए। आरोप है कि इस फायरिंग के पीछे गैंगस्टर अमन साव का हाथ था, जो सेंट्रल जेल से अपने गुर्गों को आदेश दे रहा था। 

अमन साव का गैंग रांची समेत झारखंड के कई जिलों में सक्रिय है। इसके अलावा यह गिरोह रंगदारी मांगने के लिए कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यापारियों, बिल्डरों और ठेकेदारों को निशाना बना रहा है। यदि कारोबारियों से रंगदारी नहीं मिलती, तो ये लोग उनके दफ्तरों पर फायरिंग कर देते हैं या उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। अमन साव पर झारखंड में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं और उसका गैंग रांची, रामगढ़, धनबाद, पलामू और अन्य जिलों में सक्रिय है।

वर्चुअल नंबर से गैंग कर रहा था ऑपरेट

झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अमन साव और उसके गैंग के सदस्यों ने वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर अपराध किया है। उन्होंने एटीएस एसपी को निर्देश दिए हैं कि संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पिछले कुछ महीनों में इस गिरोह के खिलाफ कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे झारखंड के कारोबारी डर में जी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button