देश - विदेश

UAPA एक्ट के तहत गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, गृहमंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है। सरकार ने यूएपीए (UAPA) के तहत गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया गया है। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में गोल्डी बराड़ का नाम आया था।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में गोल्डी बराड़ का नाम आया था। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे नाम आया था बिश्नोई गैंग का। कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कबूल किया कि मूसेवाला का मर्डर उसी ने कराया था। साथ ही गोल्डी बराड़ ने उस वजह का खुलासा भी किया, जिसके कारण उसके गुर्गों ने मूसेवाला को गोलियों से भून डाला था। उल्लेखनीय है कि गोल्डी बराड़ कनाडा में रहकर भारत में अपना गैंग चलाता है।

Related Articles

Back to top button