जांजगीर–चांपा में दरिंदगी की वारदात, ट्रक से भागने की कोशिश में धरे गए आरोपी
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर–चांपा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महिला से पूर्व परीचित आरोपियों ने उसके घर में दुष्कर्म किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
आरोपियों के बारे में पीड़िता ने अपने परिजनों को जानकारी दी और उनजाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपी मनोज पटेल, नरेंद्र पटेल, रामकुमार पटेल और धरम चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक से भागने की कोशिश करते समय पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को दोपहर के समय महिला अपने पिता के साथ घर पर थी। चारों आरोपी पुराने परिचित होने के नाते घर आए, और परिवार ने उन्हें भोजन कराया। पिता के सोने के बाद चारों ने महिला का मुंह दबाया और कमरे में खींचकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला डर से चुप रही, लेकिन अगले दिन मां के लौटने पर आपबीती सुनाई।
पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारी
पीड़िता की शिकायत पर चांपा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने मामला गंभीरता से लिया। चारों आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। सूचना मिली कि आरोपी ट्रक से रायगढ़–कोरबा रोड के रास्ते भागने की कोशिश में हैं। टीआई गुप्ता की अगुवाई में विशेष पुलिस टीम ने करतला क्षेत्र में घेराबंदी कर फिल्मी अंदाज में ट्रक को रोका और चारों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है।