ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में गणेश विसर्जन: महादेव घाट कुंड में 4900 प्रतिमाएं विसर्जित, प्रशासन की मनाही के बाद भी खारून नदी में डूबे बप्पा

रायपुर। राजधानी में गणेश विसर्जन का सिलसिला जोरों पर है। महादेव घाट के विसर्जन कुंड में रविवार दोपहर तक 4900 से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। रायपुर नगर निगम के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 3770 छोटी और 1133 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हुआ। हर गली-मोहल्ले में भक्त बप्पा को धूमधाम से विदाई दे रहे हैं और अगले वर्ष जल्दी आने का आह्वान कर रहे हैं। बताया गया कि रायपुर शहर में हर साल 10 हजार से ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित की जाती हैं।

विसर्जन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम चौकसी पर रही। विसर्जन कुंड में 10 पंडित, 80 गोताखोर, 5 क्रेन और नावों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही पुलिस, यातायात, बिजली, अग्निशमन, स्वास्थ्य और होमगार्ड विभाग के अधिकारी 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहे। वहीं बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब सहित 3 दर्जन से ज्यादा तालाबों में अस्थायी विसर्जन कुण्ड बनाए गए, जहां श्रद्धालु इको-फ्रेंडली तरीके से प्रतिमाएं विसर्जित कर रहे हैं।

हालांकि प्रशासन की सख्ती के बावजूद खारून नदी में सीधे प्रतिमाएं विसर्जित करने का सिलसिला थमा नहीं। भाठागांव एनिकट पर हजारों लोग प्रतिमाएं लेकर पहुंचे और नदी में ही बप्पा का विसर्जन किया। अंधेरे में नदी किनारे बिना सुरक्षा व्यवस्था के श्रद्धालु जुटे रहे। इस दौरान न तो पुलिस-प्रशासन की सक्रियता दिखी और न ही रोकथाम की कोई ठोस व्यवस्था। नतीजतन, नदी को प्रदूषण से बचाने का प्रयास असफल होता नजर आया।

Related Articles

Back to top button