“रायपुर में वायरल हुआ मौत का खेला, युवकों ने 15 अगस्त को बड़े स्टंट का ऐलान”

रायपुर। राजधानी में खतरनाक स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कुछ युवा सड़कों पर जानलेवा स्टंट करते नज़र आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये युवक रायपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए 15 अगस्त को बड़े पैमाने पर स्टंटबाजी का आयोजन करने का ऐलान कर चुके हैं।
युवकों ने इसके लिए बाकायदा प्रोमो वीडियो तैयार किया है, जिसमें बैकग्राउंड में गाने और挑क संदेश डाले गए हैं। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर किए जा रहे इन वीडियो में से एक 1 मिनट 53 सेकंड का है, जिसमें “15 अगस्त कमिंग सून” लिखा है।
वहीं एक अन्य वीडियो में ‘मैं हूं डॉन’ के साथ स्टोरी डालते हुए लिखा गया है— “15 को मिलो नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेला…”। सोशल मीडिया पर फैल रहे इन वीडियो ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस अब इस मामले में निगरानी बढ़ाने और स्टंटबाजों की पहचान करने में जुटी है, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले संभावित खतरनाक आयोजनों को रोका जा सके।