छत्तीसगढ़

बंद कमरे में चल रहा था जुएं का खेल…पुलिस ने बीजेपी नेता और हेड कांस्टेबल समेत 10 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस ने जुआं खेलते हुए हेड कांस्टेबल सहित भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिसकर्मियों ने किया हैं। पुलिस ने इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस दौरान 83 हजार रुपये ही हाथ लगे हैं। ऐसे में स्थानीय लोग पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते जिन जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें काफ़ी चौकाने वाले नाम भी हैं. सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ हेड कांस्टेबल सबीउल्लाह ख़ान, जनपद सदस्य विकास मिंज समेत सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया ज़िले के 10 जुआरी शामिल हैं. इसके बाद अब जुआरियों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button