खेल
गाबा टेस्ट ड्रॉ: बारिश बनी मुसीबत… टीम इंडिया को मिला था 275 रनों का टारगेट
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच आज (18 दिसंबर) ब्रिस्बेन के गाबा में ड्रॉ पर समाप्त हो गया। यह मैच अपने आखिरी दिन खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण रुका रहा, जिसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से इसे ड्रॉ घोषित करने का निर्णय लिया गया। जब मैच रुका, तब भारतीय टीम दूसरी पारी में 8/0 का स्कोर बना चुकी थी, और यशस्वी जायसवाल (4) और केएल राहुल (4) क्रीज पर थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ट्रेविस हेड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया, जिन्होंने पहली पारी में शानदार 151 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
यह पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है, और सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के रूप में खेला जाएगा।