छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार हिंसा मामला : पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को तीसरी बार भेजा नोटिस

दुर्ग। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को तीसरी बार नोटिस भेजा है. बता दे कि 10 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में हिंसा और आगजनी हुई थी। नोटिस को सेक्टर 5 भिलाई स्थित कार्यालय पर चस्पा किया गया, लेकिन असामाजिक तत्वों ने निकाल दिया है. जिसकी जानकारी कार्यालय कर्मचारियों ने दी. वहीं पूछताछ के लिए इससे पहले भी दो बार नोटिस जारी की गई, लेकिन वे पेश नहीं हुए. आज सुबह 10 बजे फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पिटिशन दायर किया है।
आखिर क्यों बार – बार जारी हो रहा नोटिस
बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे. लिहाजा पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है.