बीजापुर

Bijapur: पुलिस कैंप के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण हुए लामबंद, सड़क और पुलिस कैंप के विरोध में खोला मोर्चा, मांग पूरी नहीं होने पर….

बीजापुर। (Bijapur) जिले के नक्सल प्रभावित इलाका बेचापाल में भी पुलिस कैंप के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण लामबंद हो गए हैं. आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर कर कैंप के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं.

बेचापाल, मिरतुर, फुलगट्टा, तिमेनार समेत अन्य गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि, हमें अपने गांव में स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी चाहिए, लेकिन पुलिस कैंप और पक्की सड़क नहीं चाहिए.

Baikunthpur: मंत्री शिव डहरिया की सभा में हादसा, लिफ्ट के लिए खोदे गए गड्ढ़े में गिरा कांग्रेस कार्यकर्ता, अस्पताल में तोड़ा दम

इसलिए कर रहे सड़क का विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनती है, फोर्स गांवों में घुसेगी. यहां के लोगों को परेशान किया जाएगा. झूठे नक्सल प्रकरण में जेल में दाखिल किया जाएगा. गांव अभी शांत है, कैंप खुलने से गांव का वातावरण खराब हो जाएगा.

Omicron की बढ़ी रफ्तार, दिल्ली में मिले 10 नए संक्रमित, अब देश में 97 केस

ग्रामीणों ने विशाल रैली भी निकाली

इधर पुलिस कैंप के विरोध में बेचापाल में ग्रामीणों ने विशाल रैली भी निकाली. रैली निकालते हुए ग्रामीण मिरतुर की तरफ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इस बीच जवानों ने ग्रामीणों को रोक लिया. ग्रामीणों और जवानों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अंदरुनी इलाके में जब वे शिकार पर निकलते हैं तो उस दौरान सर्चिंग पर पहुंची पुलिस पार्टी ग्रामीणों को पकड़ लेती है.

Related Articles

Back to top button