सुधार से विश्वास तक: चारों श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ बना छत्तीसगढ़, दिखाया विकास का नया मॉडल

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देशभर में सुधार और विकास का नया मानक स्थापित किया है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT), भारत सरकार की बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) रैंकिंग में राज्य को चारों प्रमुख श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ घोषित किया गया है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ अब नीति निर्माण से लेकर उसके प्रभावी क्रियान्वयन तक, सुशासन और पारदर्शिता का राष्ट्रीय उदाहरण बन चुका है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य ने प्रशासनिक दक्षता, निवेशक-अनुकूल वातावरण और जनहितकारी सुधारों के माध्यम से अपनी पहचान मजबूत की है। BRAP के अंतर्गत अब तक 434 सुधार लागू कर छत्तीसगढ़ ने ‘Ease of Doing Business’ के साथ-साथ ‘Ease of Living’ को भी साकार किया है।

राज्य में ‘जन विश्वास अधिनियम’ लागू कर छोटे कारोबारी अपराधों को डीक्रिमिनलाइज किया गया है, जिससे सरकार और उद्योग जगत के बीच भरोसे का नया सेतु बना है। वहीं भूमि पंजीयन के साथ स्वचालित म्यूटेशन की शुरुआत ने पारदर्शिता और समय की बचत को नई दिशा दी है। दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24×7 संचालन की अनुमति, फैक्ट्री लाइसेंस की अवधि 10 से बढ़ाकर 15 वर्ष करना और FAR में वृद्धि जैसे सुधार राज्य को आधुनिक औद्योगिक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहे हैं।

बीते 10 महीनों में राज्य को ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो निवेशकों के विश्वास और नीति की पारदर्शिता का प्रमाण हैं। इन निवेशों से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और औद्योगिक विकास गाँव से शहर तक पहुँचेगा।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और निवेश आयुक्त सुश्री ऋतु सेन को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ का ‘टॉप अचीवर’ बनना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ संकल्प की दिशा में राज्य की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

Exit mobile version