नवा रायपुर से चीन तक: छत्तीसगढ़ बना लॉजिस्टिक्स क्रांति का नेतृत्वकर्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने आज लॉजिस्टिक्स सेक्टर में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। नवा रायपुर स्थित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) से राज्य का अब तक का सबसे बड़ा 12,000 मीट्रिक टन कॉपर कॉन्सन्ट्रेट निर्यात कंसाइनमेंट चीन के लिए रवाना किया गया। इस अभियान की पहली खेप 2,200 मीट्रिक टन की रही, जो विशाखापट्टनम पोर्ट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेगी।

राज्य उद्योग विभाग द्वारा विकसित यह अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क मध्य भारत के औद्योगिक और व्यापारिक विकास का नया द्वार बन रहा है। यहाँ उन्नत कार्गो हैंडलिंग सिस्टम, रेल कनेक्टिविटी और मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन की सुविधाएँ मौजूद हैं, जिससे देश और विदेश के बाजारों तक छत्तीसगढ़ के उत्पादों की पहुँच और तेज़ हुई है।

यह उपलब्धि दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ अब खनिज आधारित अर्थव्यवस्था से लॉजिस्टिक्स और निर्यात केंद्रित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। मजबूत बुनियादी ढांचा, सुगम परिवहन और पारदर्शी शासन ने राज्य को लॉजिस्टिक्स पावरहाउस बना दिया है।

राज्य सरकार ने इस दिशा में गति लाने के लिए ‘छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक्स नीति 2025’ लागू की है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को देश का अग्रणी लॉजिस्टिक्स हब बनाना है। नीति में आधुनिक मल्टी-मॉडल इन्फ्रास्ट्रक्चर, निर्यात संवर्द्धन, रोजगार सृजन और निवेश प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “नवा रायपुर लॉजिस्टिक्स पार्क से कॉपर कॉन्सन्ट्रेट निर्यात की शुरुआत छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह कदम राज्य को लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक शक्ति के रूप में स्थापित करेगा।” उन्होंने जोड़ा कि नीति सुधारों और रणनीतिक अवसंरचना के समन्वय से छत्तीसगढ़ मध्य भारत को वैश्विक वैल्यू चेन से जोड़ते हुए विकास का नया अध्याय लिख रहा है।

Exit mobile version