देश - विदेशक्राईम
BMW के साथ फोटो देख लड़के को समझा करोड़पति, शादी के बाद खुली पोल, थाने पहुंचा मामला

आगरा। यूपी के आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां सोशल मीडिया पर लड़के की फोटो बीएमडब्ल्यू कार के साथ देखकर एक लड़की ने उससे दोस्ती की. चंद दिनों की बातचीत के बाद दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा. बात शादी तक पहुंच गई. लेकिन शादी के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची तो उसके होश उड़ गए.
क्योंकि, लड़की को पता चला लड़का (पति) सामान्य परिवार से है और न तो बीएमडब्ल्यू उसकी है और न वो विदेश में नौकरी करता है. इस धोखे के बाद लड़की वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने विवाद को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. परामर्श केंद्र में लड़की ने काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ को स्पष्ट कह दिया कि वह अब लड़के के साथ नहीं रहना चाहती है. फिलहाल, काउंसलर ने इस मामले में अगली तारीख दी है.