छत्तीसगढ़रायगढ़

फेसबुक पर दोस्ती, चैटिंग…फिर रेप, पति के डांटने के बाद भी. घर में अकेला पाकर किया रेप, गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले महिला से फेसबुक पर दोस्ती की, फिर घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पुलिस ने थाने में की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चक्रधर थाने का हैं।

जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ किराए के घर में रहती थी। इस दौरान आरोपी ने महिला को एक दिन फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजा। जिसे महिला ने एक्सेप्ट किया और फिर इनकी चैटिंग शुरु हो गई। लेकिन लगातार चैटिंग कर रहे युवक को महिला ने मना किया, हालांकि नरेश नहीं माना। ये बात महिला ने अपने पति को भी बताया। ये सुनते ही पति ने आरोपी युवक को डांटा भी। सबकुछ कुछ दिन तक शांत था, फिर 16 जून 2023 को महिला का पति काम पर गया हुआ था, महिला घर में अकेले थी नरेश घर आ गया और डराते धमकाते हुए महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से नरेश नुकसान पहुंचाने की धमकियां देकर शारीरिक शोषण करने लगा। महिला के लिखित आवेदन पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसके मेडिकल, गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर व हमराह स्टाफ शामिल थे।

Related Articles

Back to top button