छत्तीसगढ़गरियाबंद

आर्थिक तंगी ने ली जान, इलाके में पुल तक नहीं, पिता की मौत पर बांस में बांधकर ले गया बेटा,

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से ओडिशा का नवरंगपुर जिला लगा हुआ है। यहां पिछले 3-4 दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश की वजह कई नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच नवरंगपुर जिले के चंदाहांडी ब्लॉक अंतर्गत चकामाल गांव के रहने वाले मनीराम सुनानी (58) की शनिवार को मौत हो गई। उसे 2 साल पहले पैरालिसिस का अटैक आया था। जिसके बाद से वह बिस्तर में था। परिजनों ने बताया कि पैसों की इतनी कमी थी कि हम उसका इलाज भी नहीं करवा सके। आखिरकार शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि हम प्रशासन से कई बार यहां पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक हमारी बात को सुना ही नहीं गया। हमें हर बरसात में इस तरह की परेशानी होती है। मनीराम के बेटे भुवन सुनानी ने बताया कि यह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि लोगों के मौत के बाद भी उन्हें सम्मान नहीं मिलता। पैसों की इतनी तंगी थी कि हम इलाज भी नहीं करवा सके थे। प्रशासन ने भी मदद नहीं की। उसने कहा कि हमारे ही क्षेत्र में निर्वाचित सांसद व विधायक रहने के बाद भी पुलिया नहीं बन सका। इसके कारण मेरे पिता को अंतिम यात्रा में भी सम्मान नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button