शराब पिलाने की जिद में दोस्त की हत्या: बालोद में दर्दनाक वारदात, बेल्ट से दबाया गला

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दोस्ती शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के दम बिरयानी सेंटर में शराब पिलाने की जिद को लेकर हुए विवाद में एक युवक की उसके बचपन के दोस्त ने ही हत्या कर दी। आरोपी ने गुस्से में अपने चमड़े के बेल्ट से दोस्त का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मृतक दुर्गेश देवांगन उर्फ दादू (27) लवली रेस्टोरेंट एंड केटर्स तथा संतोष किराना स्टोर्स संचालक का इकलौता बेटा था। शुक्रवार रात 11 बजे उसका शव बिरयानी सेंटर के फर्श पर पड़ा मिला था। दोस्तों ने उसे अर्जुन्दा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच में आरोपी पवन कुमार कंवर (27) को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पिलाने की जिद पर मार डाला
शाम को दुर्गेश और पवन अन्य दोस्तों के साथ बिरयानी सेंटर पहुंचे थे। सभी ने साथ बैठकर शराब पी। रात 10 बजे के बाद कुछ दोस्त शराब लेने बाहर गए। इसी दौरान दुर्गेश ने पवन से और शराब पिलाने की जिद की। आर्थिक परेशानी में चल रहा पवन बार-बार की जिद से भड़क गया और गुस्से में उसने बेल्ट से दुर्गेश का गला दबा दिया।
वारदात के बाद आरोपी ने शव को फर्श पर लिटाया और पास की दुकान में जाकर सो गया। जब दोस्त लौटे तो दुर्गेश को उठाने की कोशिश की, पर वह नहीं उठा। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई।
CCTV फुटेज ने खोला राज
शरीर पर चोट के निशान और नाक से खून देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी 8 दोस्तों से पूछताछ की, पर कोई तथ्य सामने नहीं आया। इसके बाद CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में पवन गला दबाते हुए साफ नजर आया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर BNS की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।





