छत्तीसगढ़दुर्ग

पत्थर से सिर कुचलकर दोस्त की हत्या,5 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, कार से मिला खून से सना एक पत्थर

अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में कल रात करीब 5 लोगो ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही पुलिस को मौके से एक लाल रंग की कार और खून से सना एक पत्थर भी मिला है। पुलिस को इस बात का शक है, कि हिरासत में लिए गये लोगो ने ही युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की है।

मामूली सी बात को लेकर कल रात वैशालीनगर में पांच युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त को ईंट पत्थरों से इस कदर मारा की उसकी मौत हो गई।

दरसअल अब्दुल गयासुद्दीन फ्लावर डेकोरेशन का काम करता था। कल रात भी डेकोरेशन का काम करने के बाद सभी एक कार में बैठकर खाना खाने जा रहे थे। लेकिन इस बीच कार खराब हो गई थी। गाड़ी चला रहे अजय ने सभी को धक्का मारने को कहा, लेकिन ग्यासुद्दीन ने धक्का लगाने से मना कर दिया। जिसको लेकर इन सबके बीच विवाद हो गया और बात यहाँ तक पहुँच गई कि सबने मिलकर उसे ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिसके कारण ग्यासुद्दीन की मौत हो गई।

कुछ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

घटना की जानकारी पर वैशालीनगर थाना की टीम भी मौके पर पहुँच गई। और कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामले में लाल रंग की कार और खून से सने पत्थर को भी जब्त कर मामले की जांच को शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button