देश - विदेश

Delhi के जहांगीरपुरी इलाके में फिर बिगड़े हालात, पुलिस टीम पर पथराव

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को जहांगीरपुरी इलाके से पथराव की घटना की सूचना मिली है. शनिवार शाम हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान इलाके में सांप्रदायिक झड़प के बाद यह मामला सामने आया है.

क्या हैं पूरा मामला
जब एक महिला को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था.तब इलाके की लगभग 50 महिलाओं ने विरोध करना और पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है वह सोनू की पत्नी है जिसने शनिवार को झड़प के दौरान कथित तौर पर फायरिंग की थी। इस दौरान अलग-अलग घरों की छतों से पथराव किया गया. पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी और महिला सुरक्षाकर्मी महिलाओं की तैनाती की गई हैं। जो कि महिलाओं को शांत कराने में जुटी हुई है। जहां शनिवार को हिंसा हुई थी, उस जगह से 100 मीटर दूर यह घटना घटित हुई।

भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रैपिड एक्शन फोर्स ने मौके पर मानव श्रृंखला बनाई। हेडगियर वाली महिला आरएएफ कर्मी वहां तैनात की गई हैं।

Related Articles

Back to top button