छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

निशुल्क पैड वितरण, सेनेटरी वाली जीजी के रूप में पहचानी जाने वाली कविता ने शुरु की नई पहल, लड़कियों को किया जागरूक

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में सामाजिक कार्यकर्ता कविता गेंद्रे किसी पहचान की मोहताज नहीं है. कई गांव में मुफ्त पैड बांट कर एक मिसाल पेश करने वाली कविता सेनेटरी वाली जीजी के रूप में पहचानी जाती हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी पीरियड्स के बारे में कई लड़कियां और महिलाएं बात करने में झिझकती हैं, ऐसे कई लड़कियों को नहीं पता होता कि इन दिनों कैसे खुद को स्वच्छ रखें। इन दिनों स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत होती है, वर्ना इन दौरान आपको इंफेक्शन आसानी से हो सकता है। कई गांवों व छोटे शहरों में आज भी महिलाएं पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। जिसे धोकर और छुपाकर सुखाने के चक्कर में खुली हवा व धूप तक नहीं लगने देती हैं, साथ ही बार-बार इसी का इस्तेमाल करती रहती हैं, जो कि गंभीर इंफेक्शन को न्योता देता है। इन सब परेशानी से निजात दिलाने गांव गांव जाकर जन जागरूकता के तहत महिलाओं को इनसे होने वाली परेशानी से बचाने निशुल्क पैड वितरण कर रही हूं ।

Related Articles

Back to top button