Fraud: फिर लाखों का लगा चूना, नौकरी के नाम पर ठग लिये 5.30 लाख रुपए, पति को रेलवे में टीसी की तो पत्नी को शिक्षाकर्मी की नौकरी दिलाने का दिया था झांसा, रिपोर्ट दर्ज

रायपुर। (Fraud) नौकरी के नाम पर एक और युवक ठगी का शिकार हो गया। राजधानी में सबसे अधिक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। बेरोजगार युवा भरोसे में आकर लाखों रुपए नौकरी के नाम पर सौप देते हैं, लेकिन समय बीतते ही उनको अपनी धोखाधड़ी का एहसास होता है. ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है।

Chhattisgarh: 1157 करोड़ रुपए की राशि का अलॉटमेंट, 633 करोड़ खर्च ही नहीं…ट्वीट कर पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

(Fraud) युवक को रेलवे में टीसी एवं पत्नी को शिक्षाकर्मी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया। 5.30 लाख रुपए की धोखाधड़ी युवक से हुई। (Fraud) पीड़ित युवक का नाम विशाल कात्रुजवार है। उसने पुरानी बस्ती थाने में नेहा साल्वे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

Corona News Update: बीते 24 घंटे में 30,549 नए मामले, 38 हजार से अधिक स्वस्थ, देश में अब तक 85.44 लाख से अधिक वैक्सीनेशन

Exit mobile version