फर्जी फेसबुक अकाउंट से ठगी, आरोपी फेसबुक से गिरफ्तार


बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही. जिले में एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करने वाले आरोपी को उत्तरप्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 15 महीने पहले जिले में पूर्व पदस्थ एसपी सूरज सिंह परिहार जोकि फिलहाल राजभवन में पदस्थ हैं 11 मार्च 2021 को यह बात सामने आयी थी कि पूर्व एसपी सूरज सिंह परिहार के फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर पैसों की मांग की गयी थी. जिस पर 14 मार्च को गौरेला थाने में एफआईआर भी हुई. इस मामले में 15 महीने बाद जिले की पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने के बाद आरोपी का लोकेशन मथुरा जिले में होना पाया और जिले की सायबर और पुलिस टीम ने मथुरा जिले के कोसीकला के रहने वाले 19 साल के आरोपी आदिल खान को लोकेशन ट्रेस करते हुये गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में जानकारी तत्काल मिल गयी थी और एफआईआर होने के बाद एकाउंट बंद कर दिया गया था. जिसके कारण यह लोगों को ठग नहीं पाया. वहीं आरोपी से अन्य दूसरे नामों से भी फेसबुक एकाउंट बनाने संबंधी पूछताछ कर रही है। आरोपी आदिल खान को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version