Uncategorizedदेश - विदेश
BPSC परीक्षा मामला : प्रदर्शन करने वाले कई कोचिंग संचालकों, टीचर और स्टूडेंट्स पर FIR

पटनाः पटना के गर्दनीबाग में BPSC छात्रों के मामले के लेकर प्रदर्शन कर रहे कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गुरु रहमान समेत 9 कोचिंग शिक्षकों और एक छात्र नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह एफआईआर 23 दिसंबर को ही दर्ज हुई थी लेकिन कुछ शिक्षकों को इसकी जानकारी आज हुई।
इससे पहले 28 दिसंबर को इन कोचिंग शिक्षकों को नोटिस भी दिया गया था। शिक्षकों पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने, सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।