शिक्षक के साथ उठागिरी, 50000 रुपए शातिरों ने किया पार; पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिक्षक के साथ उठागिरी का मामला सामने आया है। रतनपुर थाना क्षेत्र के लखराम गांव में शातिर बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने स्कूटी रुकवाई और 50,000 रुपए की उठागिरी की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित शिक्षक बैंक से पैसे निकालकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोक लिया। बातचीत के दौरान बदमाशों ने शिक्षक के पास रखा पैसों से भरा बैग छीनकर भाग गए। बैग में कुल 50,000 रुपए कैश थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित ने तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में इस तरह की उठागिरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और लोग सतर्क रहें। पुलिस ने भी आम जनता को सतर्क रहने और बड़े कैश की सुरक्षा करने की सलाह दी है।
इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों के बयान लेकर अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।