छत्तीसगढ़

शेयर मार्केट में रुपए दुगुना करने का झांसा देकर 12 लाख से अधिक की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार, 

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। पुलिस को शेयर मार्केट में रुपए दुगुना करने वाले 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है. दरसअल सरगुजा जिले रघुq नाथपुर चौकी में 23/03/2023 को मुलायम सिंह यादव ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर द वार कर करेंसी नामक कंपनी में रुपए दुगुना करने की बात कही गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने उस कंपनी में 12 लाख 65 हजार रुपए दिए गए. बावजूद इसके कई महीनों तक रुपए दुगुना नही हुआ तो पीड़ित मुलायम सिंह यादव ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. 

इधर सरगुजा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल के साथ पुलिस टीम गठित की गई. जिसमे साइबर को जिस नंबर से पीड़ित की बात हुई थी उसकी अहम जानकारी मिलते ही टीम गुजरात के सूरत पहुची. जहाँ से ठगी करने वाले 4आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वही आरोपियों के पास से अपराध में शामिल 2 नग लैपटॉप ,6 नग मोबाइल एवं 64000 रुपए नगद बरामद किया है. इन सभी आरोपियों को व्यून्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button