छत्तीसगढ़नारायणपुर

आदिवासी महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, साढ़े 6 लाख रुपये ट्रांसफर, परिचित का खाता सीज कर रुपये महिला के एकाउंट में डाले गए

नारायणपुर। जिले में आदिवासी महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामला मीडिया में आने के बाद बैंक ने महिला के खाते में साढ़े 6 लाख रुपये ट्रांसफर किए. बैंक का कहना है कि महिला के ही परिचित ने महिला के खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे. परिचित का खाता सीज कर रुपये महिला के एकाउंट में डाले गए हैं.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम कोचवाही के किसान परिवार की महिला 43 वर्षीय जैनी बाई का है. महिला ने अपनी कमाई पूंजी पंजाब नेशनल बैंक शाखा नारायणपुर में जमा की थी. खाताधारक जैनी बाई को जब रकम की जरूरत पड़ी तो बैंक पहुंची. तब बैंक से जानकारी मिली कि उसके खाते में उतनी राशि नहीं है. जितना वो आहरण करना चाहती है. यह सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.

स्टेटमेंट निकलवाया तब हुई जानकारी

पीड़ित महिला अपने शिक्षित पुत्र के साथ बैंक पहुंची और स्टेटमेंट निकलवाया. तब उसे पता चला उसके ग्राम के ही एक व्यक्ति निलेश कुमार पट्टाबी ने उसके खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए हैं. महिला ने बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया उसके परिचित के एक व्यक्ति और बैंक कर्मी की मिलीभगत कर फर्जी तरीके से 29 अप्रैल को दो लाख रु, 28 सितंबर को दो लाख रु, 4 अक्टूबर को एक लाख रु व 13 अक्टूबर को एक लाख पचास हजार रु इस तरह कुल ₹650000 खाते से निकाल कर धोखाधड़ी किया गया.

महिला ने बैंक में शिकायत की

इस पूरे मामले पर शाखा प्रबंधक रितेश कुमार ने कहा “महिला अपने परिचित निलेश पोटाई के साथ बैंक में आई. चेक बुक जारी करवाकर निलेश पोटाई को दे दी. जिसके बाद नीलेश पोटाई लगातार उसके खाते से पैसा निकालता रहा. जब महिला के पुत्र को इस बात की जानकारी हुई तब महिला ने बैंक में शिकायत की. बैंक ने निलेश पोटाई के खाते को फ्रीज कर पूरी राशि महिला के खाते में डाल दिया गया है. महिला को किसी तरह की शिकायत नहीं है. “

Related Articles

Back to top button