जगदलपुर
BJP नेता के राइस मिल में दबिश, जगदलपुर एसडीम के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई

जगदलपुर। हल्बा कचौरा स्थित भाजपा (BJP) नेता के अनुज राइस मिल में प्रशासन ने दबिश दी. कस्टम मिलिंग के खिलाफ लंबे समय से चावल जमा करने के साथ कई अनियमितताओं की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए जगदलपुर एसडीम के नेतृत्व में टीम ने राइस मिल में दबिश दी. अधिकारियों के मुताबिक राइस मिल राजसात कर दिया गया है.