छत्तीसगढ़

इन तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को मिला रायगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज, सांसद गोमती साय ने हरी झंडी दिखाकर आगे के गंतव्य के लिए ट्रेन को किया रवाना

नितिन@रायगढ़। रेल्वे स्टेशन में *हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, सूरत-माल्दा एक्सप्रेस एवं हावड़ा-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस* के स्टॉपेज को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ स्टेशन में रुकने वाली एक्प्रेस ट्रेन को सांसद गोमती साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है। केद्रीय रेल मंत्रालय रायगढ़ जिले की जनता को रेल सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिये प्रतिबद्ध हैं। आज हमारी मांग पर 3 ट्रेनों का स्टॉपेज रायगढ़ को मिला हैं। वहीं जशपुर और नवगठित सारंगढ़ जिले में लगातार उठ रही रेल सुविधाओं की मांग पर उन्होंने कहा कि इस पर हमारी सरकार काम कर रही है,जल्दी ही वहां की जनता को भी रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।

इधर कार्यक्रम में उपस्थित विधायक  रायगढ़ प्रकाश नायक भी रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में आयोजित तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लोकार्पण कार्यक्रम के उपस्थित हुए। उन्होंने रेल्वे प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि वर्तमान में ट्रेनों की गति रुक सी गई है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी या सामना करना पड़ रहा है। जिसमे सुधार की आवश्यकता है।विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि समय के साथ शहर में भी बढ़ोत्तरी हुई है।जिसे देखते हुए यात्री सुविधाओ को बढ़ाना चहिए।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियो में प्रमुख रूप से सांसद गोमती साय, ओपी चौधरी,विजय अग्रवाल,विकास कुमार कश्यप,प्रवीण पांडे,प्रकाशचंद त्रिपाठी, डी बी गायन,श्याम सुंदर महापात्र, पी के राउत सहित अन्य  नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button