छत्तीसगढ़राजनांदगांव

छले गए लोग, सस्ते दर पर सामान देने के नाम पर धोखाधड़ी, गुस्साई भीड़ ने की लूटपाट


गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। शहर के तुलसीपुर स्थित अमन ट्रेडर्स द्वारा लोगों को समान देने के नाम पर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किये जाने मामला सामने आया है। इसके बाद दुकान संचालक फरार हो गया है, वहीं आज बड़ी संख्या में निवेशक अमन ट्रेडर्स पहुंचे और यहां का ताला तोड़ दिया, इस दौरान लूटमार की स्थिति निर्मित हो गई।

टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, अलमारी, सोफा, पलंग सहित घरेलू उपयोगी वस्तुओं को बंफर छूट के साथ कम दाम में देने का झांसा देकर राजनांदगांव शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में संचालित अमन ट्रेडर्स ऑर्डर सप्लायर ने सैकड़ों लोग से लाखों रुपए जमा करवा लिये और सभी को एक निश्चित तारीख सामान देने के लिए दिया गया। लगभग 1 माह पूर्व शुरुआती तौर पर यहां कुछ लोगों को सस्ते दर पर सम्मान दिया गया, जिसके बाद यह बात लोगों तक पहुंची और सैकड़ों की संख्या में सामान लेने निवेश करने वाले इस अमन ट्रेडर तक पहुंच गए। किसी ने यहां 25 हजार रूपये जमा कराकर सामान बुक कराया, तो किसी ने 10 हजार, किसी ने 7 हजार किसी ने 3 हजार रुपए तक जमा करके अपना मनचाहा सामान यहां बुक कराया था। सुषमा नंदनवार , ज्योति कड़ाव , मोहन सिंह जैसे सैकड़ों निवेशकों ने यहां लाखों रुपए जमा किये। इन निवेशकों का कहना है कि दुकान संचालक के द्वारा उन्हें सम्मान दिखाया गया था लेकिन यह सैंपल का सामान है कहकर उन्हें सामान नहीं दिया गया और निश्चित तारीख देकर सामान ले जाने की बात कहीं गई थी। जिसके झांसे में सभी आ गए।

दुकान का ताला तोड़ा

घरेलू उपयोगी सामान देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अमन ट्रेडर्स द्वारा लोगों को झांसे में लेने उनके जमा किए रुपए की बकायदा रसीद दी गई, जिस पर समान का उल्लेख भी किया गया। लोग इस फर्जीवाड़े को समझ नहीं पाए। कम दर पर सामान मिलने के झांसे में आकर उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी। इसी बीच एक-दो दिन से दुकान बंद रहने की जानकारी मिलने पर लोगों को फर्जीवाड़े का संदेह हुआ और सुबह बड़ी संख्या में लोग अमन ट्रेडर्स के सामने इकट्ठे हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने दुकान का ताला तोड़ दिया और फिर इसके बाद भीड़ ने सटर उठाकर दुकान के भीतर रखे मनचाहे सामान की जमकर लूट भी कर ली। मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर बंद कर उक्त दुकान को सील कर दिया। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल का कहना है कि यह दुकान नगर निगम से पंजीकृत थी, छूट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की संभावना इस दुकान को लेकर बनी हुई थी, जिसकी जांच भी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पश्चात लोगों की शिकायत के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुका है फर्जीवाड़ा

तुलसीपुर स्थित अमन ट्रेडर्स लगभग 1 माह पहले ही शुरू हुआ था। दुकान के संचालन के लिए उसने नगर निगम से अनुमति भी ली थी। वहीं लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए शुरुआती दिनों में सस्ते दर पर सामान भी दिए गए, जिससे लोगो का विश्वास इस ओर बढा़ और सैकड़ों की संख्या में सामान लेने रुपए निवेश करने वाले अपने लाखों रुपए यहां लगा दिए। अब लोग अपने रुपए वापस पाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। तुलसीपुर क्षेत्र में सामान के नाम पर इस तरह का फर्जीवाड़ा का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में लगभग 1 दशक पूर्व आगरा बाजार नमक एक दुकानदार द्वारा इसी तरह लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा कर फरार होने का मामला सामने आया था। लोगों ने इस मामले से भी सबक नहीं लिया और एक बार फिर इस तरह के जालसाजी में लोगों ने अपने लाखों रुपए लगा दिए। बहरहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button