जेल से रिहा कराने के नाम पर कोरबा में ठगी, आरोपी ने ऐठे सवा लाख

कोरबा। जिले में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शातिर ठग ने एक बंदी को जेल से रिहा कराने का झांसा देकर उसके पिता से सवा लाख रुपये ऐंठ लिए। ठग ने पीड़ित को पुलिस और न्यायालय कर्मियों से अच्छे संबंध होने का झूठा भरोसा दिलाया। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
यह घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरीखुर्द की है। 74 वर्षीय घसिया नामक व्यक्ति ने 27 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसके बेटे दाऊ लाल उर्फ कुसवा के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और उसे जेल भेज दिया गया था। इस दौरान 11 अगस्त 2024 को शहजादा खान उर्फ राजू नामक युवक उनके घर आया। उसने खुद को बिलासपुर का निवासी बताते हुए कहा कि वह जेल में दाऊ लाल के साथ था और उसे जेल से रिहा कराने के लिए मदद कर सकता है।
शहजादा खान ने घसिया से कहा कि वह पुलिस और न्यायालय कर्मचारियों से अच्छे संबंध रखता है और दाऊ लाल को जेल से रिहा करा सकता है। उसने इसके लिए 1 लाख 25 हजार रुपये की रकम मांगी। घसिया ने उसकी बातों में आकर 11 अगस्त को अपने खेत गिरवी रखकर 50 हजार रुपये दिए और फिर एक सप्ताह बाद 40 हजार रुपये और दे दिए। अंत में उसने बाकी 35 हजार रुपये भी दे दिए।
गोल मोल जवाब देने पर की शिकायत
कुछ दिनों बाद घसिया को यह जानकारी मिली कि उसके बेटे को सजा हो गई है और वह जेल से नहीं रिहा हुआ। ठगी का अहसास होने के बाद उसने शहजादा से संपर्क किया, लेकिन वह गोलमोल जवाब देने लगा और फिर मोबाइल बंद कर लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और पुलिस अब जांच में जुटी है। घसिया को कुछ तस्वीरें भी मिली हैं, जिसमें शहजादा खान रायपुर में कुछ बड़े नेताओं के घर के बाहर खड़ा नजर आ रहा है। यह तस्वीरें संभवतः ठग ने रौब जमाने के लिए ली थीं। पुलिस अब इन तस्वीरों की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।