Uncategorized

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने से पुलिस कर रही थी तलाश, पूछताछ में खुलासा

अनिल गुप्ता@दुर्ग। नायब तहसीलदार पद पर नौकरी लगाने का भरोसा दिलाकर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ में आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी की तलाश पुलिस को तीन महीने से थी।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि प्रार्थी निमाई देवनाथ ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि माह फरवरी 2021 में अपने पुत्री को नायब तहसीलदार एवं पुत्र को एम्स अस्पताल में शासकीय नौकरी में लगवाने के नाम से आरोपी श्रेयांश यादव एवं अभिजीत सिंह ने 15 लाख रूपये लिया था।

मगर आरोपियों द्वारा नौकरी नहीं लगवाया गया और ना ही पैसा वापिस किया गया इस रिपोर्ट पर 30 अगस्त 2022 को धारा 420, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को देख कर तीन माह से फरार चल रहे पुलिस को चक्मा देते हुये अपना स्थान बदल बदलकर रह धोखाधड़ी के शातिर आरोपी श्रेयांश यादव पिता अरूण कुमार यादव को न्यायालय दुर्ग में पेश किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।

Related Articles

Back to top button