छत्तीसगढ़बालोद

लाखों की ठगी, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने म्यूल एकाउंट से जुड़े 9 को किया गिरफ्तार

मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में चंद पैसों के लिए बैंक खाता, एटीएम ,सिम उपलब्ध कराने वाले लोगों पर बालोद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए म्यूल बैंक खाता धारक समेत संवर्धक ब्रोकर के खिलाफ मामला दर्ज किया । मामले में संलिप्त 9 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि बैंक खातों में लाखो की सायबर ठगी हुई थी। थाना बालोद और साइबर सेल बालोद की संयुक्त कार्यवाही थाना क्षेत्र मे ऑनलाइन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वालों पर सतत नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम मे भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के म्यूचुअल एकांउट खाता धारकों का अवलोकन पर पाया गया कि कुल 10 खाता धारकों के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यो मे अनेक लोगों से हुए सायबर फ्राड ठगी के रकम के लिए बैक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना पाया गया था । इन खातो के संबंध मे दिगर राज्यों से आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध भी हुआ है।

Related Articles

Back to top button