नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने इस सूची में कुल 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे, जबकि मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में होंगे। वहीं, यूपी के अमरोहा से दानिश अली और सहरानपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया है।
यूपी में कांग्रेस ने कुल नौ सीटों पर अपने कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। सपा के साथ गठबंधन में उतरी कांग्रेस प्रदेश में 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। फतेहपुर सीकरी सीट से रामनाथ सीकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से तनुज पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड की नौनीताल-उद्धमसिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी, हरद्वार से वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट से प्रिय रॉय चौधरी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।