एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने मासूम बच्चियों को भी मार डाला

जिले में बीती शाम एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्शा. इस वारदात से प्रदेश में हड़कंप मच गया. खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया. उधर, सूचना मिलते एसपी, डीएम घटनास्थल पहुंचे. बाद में आईजी, एडीजी समेत कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ने का दावा किया है. मामला यूपी के अमेठी जिले का है…

जानकारी के मुताबिक अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में किराये के घर में रह रहे एक दलित सरकारी टीचर सुनील कुमार को उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों समेत गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. यह जघन्य हत्याकांड घर में घुसकर किया गया. पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो खून से लथपथ शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे. मृतक टीचर परिवार समेत अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे. वो कंपोजिट विद्यालय में सहायक टीचर के पद पर तैनात थे और मूलतः रायबरेली जिले के गदागंज इलाके के रहने वाले थे. हाल ही ट्रांसफर होने के बाद यहां आए थे.

इस हत्याकांड में टीचर सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 4 साल की बेटी लाडो और डेढ़ साल की बेटी सृष्टि को मार डाला गया. दोनों मासूमों को भी गोली मारी गई है. क्राइम सीन ऐसा है कि जिसे देख कर रौंगटे खड़े हो जाएं और दिल दहल जाए. पुलिस का मानना है कि ये वारदात लूटपाट की नीयत से नहीं की गई.

Exit mobile version