रायसेन। जिले में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मण्डीदीप सतलापुर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चे बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे उसके बाद वे तालाब में नहाने गए थे, देर रात तक परिवारजन बच्चों को ढूंढते रहे। तीन शव निकाले जा चुके हैं। चौथे की गोताखोर तलाश कर रहे हैं। चारो मृतक सतलापुर के निवासी थे और आपस मे दोस्त भी थे। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गया था।
औबेदुल्लागंज एसडीओपी विकास पांडे ने बताया कि थाना सतलापुर क्षेत्र में वार्ड नंबर 16 निवासी चार नाबालिक बालक हैं। इनमें चिराग पिता सुनील की उम्र 11 साल, आदर्श पिता बबलू बमोरिया उम्र 8 साल, जिज्ञासु पिता बबलू उम्र 14 और रिजवान पिता इमरान उम्र 11 साल पानी में उतरे थे। इनमें से तीन बच्चों के कपड़े मोजामपुरा तालाब के पास मिले हैं। तीन बच्चों के शव निकाल लिए गए गए हैं। एक की तलाश की जा रही है।