देश - विदेश
J-K: नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहे आतंकी, बांदीपोरा में ग्रेनेड से किया हमला, 5 लोग घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (J-K) के बांदीपोरा के सुंबल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक जांच के बाद दो लोगों को श्रीनगर शिफ्ट किया गया है.
उन्होंने बताया कि (J-K) उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के सुंबल पुल इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंका गया, जिसमें पांच नागरिक घायल हो गए.
(J-K) आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की ओर ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड अपने टारगेट से चूक गया और सड़क किनारे ही फट गया. घटना में घायल नागरिकों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.