रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, कार में बैठकर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे चार आरोपियों को 50 लाख से अधिक नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गंज थाना क्षेत्र के सिंधु भवन पार्किंग के पास यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक कार में बैठकर बैटिंग साइट्स के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं।
सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। कार में सवार चारों युवक लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए बैटिंग साइट्स की मास्टर आईडी के माध्यम से ग्राहकों को सट्टा खेलने की सुविधा दे रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 50 लाख 35 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक, कैलकुलेटर, पासपोर्ट और कार जब्त की गई। कुल जब्ती की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में रितेश गोविंदानी (32) निवासी खम्हारडीह, मोहम्मद अख्तर (32) निवासी मौदहापारा, विक्रम राजकोरी (32) निवासी डीडी नगर और सागर पिंजानी (30) निवासी पुरानी बस्ती रायपुर शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी Allpanelexch.com, Power7777.com, Powerexch.com और Classicexch99.com जैसी बैटिंग साइट्स के जरिए लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। शुरुआत में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के बाद सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने सटोरियों से जुड़े बैंक खातों को फ्रीज कराते हुए करोड़ों रुपए होल्ड कराए हैं। साथ ही जिन ग्राहकों को यह गिरोह सट्टा खिला रहा था, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। गंज थाने में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।



