छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी के पैसों से घूमने गए थे मुंबई, वापस आते ही पुलिस ने पकड़ा

अनिल गुप्ता@दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी मुंबई घूमने भाग गए थे। लेकिन उनके आते ही पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर धड़ दबोच लिया है। आरोपियों के पास से नगदी रकम सहित डेढ़ लाख रुपयों के आभूषण को भी जप्त कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुऐ बताया है कि 21 मार्च को निशा पोर्ते ने अपने मकान में चोरी होने की शिकायत मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहले पहचान की गई। लेकिन आरोपी घटना के बाद मुंबई घूमने निकल गए थे। उनके वापस आने की सूचना जब मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई। तब सभी आरोपियों की हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है। आरोपियों के पास से घड़ी , नगदी रकम, और सोने चांदी के आभूषण को जप्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये है। आरोपी जुगल गिल, जयकिशन देवांगन, शुभम देवांगन और दीपक यादव के विरुद्ध चोरी की धारा 380 और 457 के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हे न्यायलय की समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button