ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नवा रायपुर में पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। रजत जयंती वर्ष और गणेशोत्सव के अवसर पर हुए इस समारोह में उन्होंने पूजा-अर्चना कर भवन का थ्री-डी मॉडल अनावृत किया और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में राज्य 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता था, जो अब 30 हजार मेगावाट तक पहुँच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में 1320 मेगावाट क्षमता के संयंत्र का शुभारंभ इस उपलब्धि को और मजबूत बनाता है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब वैश्विक स्तर की अधोसंरचना और कार्यसंस्कृति की ओर बढ़ रहा है और यह भवन उसी दिशा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। नई उद्योग नीति के तहत तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे आने वाले वर्षों में 30 हजार मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन संभव होगा। मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को ग्रामीण अंचलों तक पहुँचाने पर संतोष व्यक्त किया।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 270 करोड़ की लागत से बनने वाला यह ग्रीन एनर्जी आधारित भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होगा। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

संयुक्त मुख्यालय भवन 10,017 वर्ग मीटर में नौ मंजिला होगा, जिसमें 1300 कर्मचारियों की क्षमता, 210 सीटों का प्रेक्षागृह, जिम, दो मंजिला पार्किंग, ई-व्हीकल चार्जिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी। यह भवन बीईई और गृहा की पाँच सितारा रेटिंग मानकों के अनुरूप निर्मित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button