
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है।
हर रोज दोगुने से तीगुने मरीज प्रदेश में बढ़ रहे हैं।
वहीं मौतों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है।
(Corona)इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
प्रदेश में आज 280 नए मरीज मिले हैं। जिनमें रायपुर से 106, दुर्ग से 42, बस्तर से 37,
बलरामपुर और कोण्डागांव से 25-25, सूरजपुर से 9, रायगढ़ से 6,
राजनांदगांव व महासमुंद से 5-5, धमतरी, जशपुर, नारायणपुर व बीजापुर से 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है।
जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10,109 पहुंच चुकी है।
Lockdown: कोरोना की मार, रोजी रोटी को मोहताज, लॉकडाउन में LOCK हुआ कुम्हारों का व्यवसाय, देखिए वीडियो
वहीं आज कोरोना(Corona) से सर्वाधिक 8 लोगों की मौत हो गई है।
कुल 69 मरीज इस भयावह बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
मगर इस बीच राहत भरी बात यह है कि आज 357 मरीजों को प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।
वहीं 7613 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौट चुके हैं।
जबकि सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 2427 हैं।
Surajpur: क्या यही है पुलिस सेवा, इलाज के अभाव में पीड़िता ने तोड़ा दम, देखिए पुलिस का अमानवीय चेहरा