जमीन में दफन महिला का शव मिला, हत्या की आशंका

नितिन@रायगढ़. शहर के थाना चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़े अतरमुडा़ के माझापारा मुहल्ले में स्थित एक सुने मकान में जमीन में दफन महिला का शव मिला है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या कर शव दफन करने की आशंका है।

परिजनों के बताए अनुसार महिला पिछले कई दिनों से लापता थी। उन्हे भी महिला की हत्याकर शव दफनाए जाने की आंशका है। समाचार लिखे जाने तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. घटना स्थल से पुलिस ने महिला का शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। नगर पुलिस अधिक्षक दीपक मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकता है.फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका के आधार पर महिला के परिजनों से पुछताछ कर रही है.थाना चक्र धर नगर पुलिस सीएसपी मिश्रा घटना स्थल पर मौजूद है…!

Exit mobile version