
दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने सिर पर पत्थर पटककर युवक को मौत के घाट उतार दिया। मामला मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के नया आमापारा मड़ई मैदान का है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गोलू यादव उम्र (27) वर्ष है। पुलिस को एक युवक की हत्या का सूचना मिला। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच और लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को हत्या में किसी करीबी के हाथ होने का संदेह हुआ। जिसके तुरंत बाद पेट्रोलिंग टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।