बीजापुर

कांग्रेस से निष्कासित पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप, 48 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुआ FIR

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। कांग्रेस से निष्कासित पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह ने आरोप लगाया है की बीते दिन 31 दिसंबर को उनके निजी निवास में भैरमगढ़ थाना प्रभारी द्वारा रात 12 बजे प्रवेश कर उनके परिवार के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया । जिस पर 48 घंटो बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया ।

31 दिसंबर रात्रि 12 बजे घटना के बाद 1 जनवरी को जब अजय सिंह परिवार समेत जब थाने पहुंच कर एफआईआर करवाने पहुंचे तो थाने में मौजूद अधिकारियों ने जांच के बाद एफआईआर का आश्वासन दिया था, 48 घंटे बाद भी थाना प्रभारी पर एफआईआर नहीं होने पर बीजापुर जिले के व्यापारियों ने विरोध कर आज व्यापार, प्रतिष्ठान बंद कर अजय को समर्थन दिया दिया । अजय का आरोप है की आइजी के निर्देश के बाद मामले की जांच हुई लेकिन एफआईआर नहीं और अजय ने आरोप लगाया की एसपी बीजापुर के होते हुए जांच निष्पक्ष होने की संभावना नहीं हो सकता। एसपी को हटाने के बाद यदि जांच होते है तो अजय उसे स्वीकार करेंगे ।

जांच उपरांत भी एफआईआर नही लिखे जाने पर अजय ने कहा पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी के पक्ष में बचाव में जुटी। पुलिस थाने से एफआईआर नहीं लिखे जाने को लेकर आज बीजापुर पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष न्याय की गुहार लगाने अजय अपने परिवार सहित पहुंचे और मीडिया से रूबरू हुए ।

Related Articles

Back to top button