Chhattisgarh

BREAKING: विधानसभा अध्यक्ष मौत का मामला: कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर-अपोलो प्रबंधन पर FIR दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शुक्ल की मौत के 2006 के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर और अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम एवं अपोलो प्रबंधन के खिलाफ शिकायत मिली थी। यह शिकायत डॉ. प्रदीप शुक्ला ने सर्कंडा थानें में दी थी। डॉ. नरेंद्र पर आरोप है, कि उन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर इलाज किया और लापरवाही से मरीज की जान चली गई।

शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गय है। मामले में अपोलो अस्पताल प्रबंधन को भी आरोपी बनाया गया है। अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है, कि बिना जांच के फर्जी डॉक्टर को नौकरी पर रखा और मरीज की जिंदगी खतरे में डाल दी। आरोपी डॉक्टर वर्तमान में दमोह पुलिस की कस्टडी में है।

Related Articles

Back to top button