छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सलियों के 3 शव बरामद, 8 लाख का इनामी नक्सली भी ढेर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के रेखापल्ली के जंगल में सुरक्षाबलों एवं माओवादियों के बटालियन के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान PLGA प्लाटून नम्बर 10 का कमाण्डर जोगा माड़वी (DVC) समेत 3 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया, साथ ही 1 नग स्नाइपर एसएलआर राइफल , 1 नग Sniper Weapon, 1 नग 12 Bore Rifle , 1 नग Pistol, 2 नग भरमार रायफल सहित विस्फोटक पदार्थ, दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने ओर घायल होने का पुलिस ने दावा किया है । .
मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली की शिनाख्त 8 लाख के इनामी जोगा माड़वी के रूप में हुई है, जो कि प्लाटून नम्बर 10 का कमाण्डर हैं।

बता दे कि साल 2024 में बस्तर संभाग में चलाई जा रही नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत अब तक 67 महिला नक्सली समेत कुल 192 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं 782 गिरफ्तार एवं 783 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है .

Related Articles

Back to top button