
रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पचेड़ा में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही। वहीं 5 लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक पचेड़ा से नरदाह के बीच सड़क का काम चल रहा हैं। इसी दौरान रात में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को लेकर आ रहा ऑटो निर्माणाधीन सड़क के किनारे बने नाले में पलट गया। जिससे ऑटो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक की मौत जबकि कई घायल हैं।